चुनाव में अच्छे तत्व जीतकर आयें इसकी जिम्मेवारी सिर्फ़ चुनाव आयोग या प्रशासन की नही है । सबसे बडी जिम्मेवारी मतदाताओं की है। मतदाता अगर गलत तत्वों को वोट देंगें तो उसका खामियाजा उन्हें हीं भुगतना पडेगा । गलत तत्वों को वोट देनेवाले मतदाता नैतिक रुप से संसदीय व्यवस्था में आई गिरावट की आलोचना करने का हक नही रखतें। अभी बिहार में नगर पालिका का चुनाव होने जा रहा है । अभीतक जो तस्वीर उभरकर आई है वह निराशाजनक है । अधिकांश प्रत्याशी वैसे हैं जिनका समाज के हित से कोई लेना देना नही है और न हीं वे समाज की भलाई के लिये खडा हो रहे हैं। सभी का उद्देश्य मात्र पैसा कमाना है । अब यह आम मतदाता कि जिम्मेवारी बनती है कि वैसे उम्मीदवारों को मत न दें । बिहार मीडिया ने यह ब्लाग मतदाताओं को जागरुक बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया है । नगर पालिका के चुनाव में मतो की खरीद भी होती है जो गलत है । अखबार पेड न्यूज प्रकाशित करते हैं , वह भी गलत है । आम पाठको का दायित्व बनता है कि अगर इस तरह की हरकत कोई प्रत्याशी या अखबार करता है तो उसकी सूचना आप निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करायें । हम प्रत्येक जिले के निर्वाचन पदाधिकारी का नाम तथा फ़ोन नंबर भी प्रकाशित करेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें